सवाई माधोपुर में एसीबी प्रभारी रहे भैरूलाल मीणा के विरुद्ध राज्य सरकार की ओर से अभियोजन की मंजूरी मिल गई है। कार्मिक विभाग की ओर से एसीबी मुख्यालय में आदेश गत मंगलवार को भेजा गया है। अब घुस मामले में न्यायालय में सुनवाई हो सकेगी। दरअसल, गत 9 दिसम्बर 2020 को विश्व भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर एसीबी ऑफिस में एक समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान सवाई माधोपुर एसीबी प्रभारी एएसपी भैरूलाल मीणा भष्ट्राचार के विरुद्ध भाषण देने बाद ट्रैप हो गए थे।
लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञान देने वाले एसीबी के डीएसपी भैरूलाल मीणा को जयपुर एसीबी की टीम ने 80 हजार की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया था। वहीं भैरूलाल मीना अन्य अधिकारियों से मासिक बंधी भी लेता था। एसीबी प्रभारियो भैरूलाल की गिरफ्तारी के बाद जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी और बाटोदा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। दोनों अधिकारियों से भैरुलाल ने मासिक बंधी भी ली थी। इसी मामले में कार्मिक विभाग की ओर से भैरूलाल मीणा के विरुद्ध अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की है।