नई दिल्ली: दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। यही वजह है कि आज रविवार को राजधानी में स्मॉग छाया हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार की सुबह 8 बजे आनंद विहार में वायु गुणवत्ता स्तर (एक्यूआई) 409 है। राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 350 से 400 के बीच है। वहीं राजधानी के आसपास के इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर बहुत खराब की श्रेणी में है। उ
त्तर प्रदेश के नोएडा (सेक्टर 62) में एक्यूआई 356 है। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम (ग्वाल पहाड़ी) में एक्यूआई 304 है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से आमजन को परेशानी हो रही है। दिल्ली में रहने वाले लवली चावला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि दिल्ली बहुत ही खतर*नाक एरिया हो चुका है, जहां पर भी जा रहे हैं वहां दो मिनट खड़े रहना भी मुश्किल हो रहा है। बच्चों की पढ़ाई पर असर हो रहा है। राजधानी के ही एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “खेल से जुड़े लोगों, साइकलिंग करने वालों और बुज़ुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।