बिहार: बिहार के अररिया में बुधवार को एक अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की गिरने से मौ*त हो गई। असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर का नाम राजीव रंजन मल्ल है। राजीव रंजन मल्ल अररिया के फुलकाहा थाना में एएसआई के पद पर थे।
फुलकाहा थाने को बुधवार रात लक्ष्मीपुर नाम के गांव में एक अभियुक्त के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फुलकाहा थाने की पूरी टीम ने देर रात गांव में छापेमा*री की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ धक्का मुक्की की, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए। अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बीबीसी से इस घटना की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव रंजन मल्ल नार*कोटिक्स और आ*र्म्स एक्ट के तहत एक अभियुक्त को पकड़ने गए थे। उनके साथ फुलकाहा थाने की पूरी टीम थी। अभियुक्त को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने एएसआई के साथ धक्का-मुक्की कर उनको छुड़ाने की कोशिश की। अंजनी कुमार ने बताया कि इस बीच राजीव रंजन गिर गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मृ*त्यु हो गई। उन्होंने बताया कि धक्का-मुक्की के दौरान अभियुक्त भागने में सफल रहा।
राधा स्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर गणपत लाल वर्मा का फिजियोथैरेपी
के क्षेत्र में अग्रणी नाम, सैकड़ों मरीजों का कर चुके उपचार
संपर्क करें:
डॉ. गणपत लाल वर्मा
राधास्वामी फिजियोथेरेपी सेंटर
पता: सर्किट हाउस रोड, शनिमहाराज मंदिर के सामने, सवाई माधोपुर
संपर्क: +91-7891650872, +91-7014106646
समय: सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक