नई दिल्ली: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधानसभा चुनाव में हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में कहा कि आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी निर्णय है, जनता का जो भी फैसला है उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि जनता का निर्णय सिर माथे पर। मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
और मैं उम्मीद करता हूं कि जिस उम्मीद के साथ वोट दिया है उन्हें वो उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर पूरा उतरेंगे। हमने पिछले दस साल में जनता ने जो मौका दिया हमें, उस दस साल में हमने बहुत काम किए। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी के क्षेत्र में हमने दिल्ली के इनफ़्रास्ट्रक्चर के लिए भी काम किया।
अब जो जनता ने हमें निर्णय दिया है, हम न केवल एक कंस्ट्रक्टिव अपोज़िशन का रोल निभाएंगे बल्कि हम समाजसेवा, जनता के दुख-सुख में काम आना, व्यक्तिगत तौर पर जिसको भी जो जरूरत होगी, हम काम आएंगे। क्योंकि हम राजनीति में कोई सत्ता के लिए नहीं आए। हम राजनीति को एक जरिया मानते हैं जिसके जरिए जनता की सेवा की जा सके, लोगों के सुख-दुख में काम आ सकें।