नई दिल्ली: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और दक्षिणी मुंबई के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी पर दिए गए बयान को लेकर माफी मांग ली है। एएनआई को बयान देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन से बड़ा माहौल बना हुआ है कि अरविंद सावंत ने किसी महिला का अपमान किया है।
मैंने जिंदगी में महिला का अपमान नहीं किया है। मैं 55 साल से राजनीति में हूं। जिस तरह से जो बयान दिया गया है उसका अर्थ अलग समझकर जानबूझ कर मुझे टारगेट किया गया है। उसका मुझे भी दुख है, लेकिन फिर भी मेरे वक्तव्य से किसी के मन को ठेस पहुंची होगी तो मैं माफी मांगता हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं। मैंने कभी पिछले मेरे 55 साल में अपमान नहीं किया, आज भी नहीं करूंगा, कल भी नहीं करूंगा।
यह भी पढ़ें: “बाहर का माल है तो बाहर का माल है : संजय राउत”
#News #Maharashtra “बाहर का माल है तो बाहर का माल है : संजय राउत”
मैं अपेक्षा करता हूं देश में महिलाओं के सम्मान को किसी पार्टी की तरह नहीं देखा जा सकता है। 1 नवंबर को शिवसेना (शिंदे गुट) नेता शाइना एनसी ने शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और दक्षिणी मुंबई के सांसद अरविंद सावंत के इंपोर्टेड माल वाले बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। अरविंद सावंत के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 79 और सेक्शन 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।