कालीखाड़ में आर्यन को बचाने की मुहिम
दौसा: 5 साल का आर्यन 26 घंटे से बोरवेल में फंसा, कालीखाड़ में आर्यन को बचाने की मुहिम जारी, एनडीआरएफ लगातार जुटी प्रयासों में, पिलिंग मशीन पहुंची आलूदा, आलूदा में ट्रक फंसने से हो रही है देरी, ऐसे में अब आसपास के चबूतरे व दीवारें तोड़कर निकाला जाएगा मशीन को, दौसा जिले के नांगल के कालीखाड़ गांव की है घटना।