नई दिल्ली: पहलगाम ह*मला और उसके बाद भारत की तरफ से हुई कार्रवाई को बताने के लिए बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन के कुछ प्रमुख लोगों से बातचीत की। इस बातचीत में शामिल एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतं*कवादी संगठन भारत में निर्दोष लोगों की ह*त्या को सही ठहरा रहे हैं। वह कुरान की आयतों का गलत संदर्भ दे रहे हैं। हमें इसे खत्म करना होगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतं*कवादियों ने ह*त्या के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। इस्लाम आतं*कवाद की निंदा करता है और कुरान ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि निर्दोष की ह*त्या पूरी मानवता की ह*त्या के बराबर है। बहरीन के साथ साथ कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद निशिकांत दुबे, सांसद फांगनोन कोन्याक, सांसद रेखा शर्मा, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं।