राजस्थान में सियासी संकट के बीच 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान में सियासी संकट के बीच 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले, गहलोत सरकार ने आधी रात 201 आरएएस अधिकारियों के किए तबादले, सीएम अशोक गहलोत ने मंत्री व विधायकों को दिए उनके पसंद के अधिकारी, लालराम गुगरवाल को लगाया उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का विशिष्ट सहायक, तो वहीं अनुराग हरित को मंत्री टीकाराम जूली का लगाया निजी सचिव, बिरदीचंद गंगवाल को लगाया जिला परिवहन अधिकारी अलवर, सुरेन्द्र सिंह यादव को लगाया एडीएम भीलवाड़ा, प्रकाशचंद्र अग्रवाल को लगाया गया एडीएम बाड़मेर, कृष्ण मुरारी मीना को लगाया मलारना डूंगर एसडीएम, मीना को तहसीलदार पद से पदोन्नति के बाद मलारना डूंगर एसडीएम पद की मिली है कमान, वर्तमान में मलारना डूंगर तहसीलदार पद पर ही पदस्थापित थे कृष्ण मुरारी मीना, नरेंद्र कुमार मीना को लगाया गया गंगापुर सिटी एसडीएम, पूर्व में वजीरपुर एसडीएम के पद पर रहे चुके नरेंद्र मीना।