नई दिल्ली: सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी। इसके बावजूद मंगलवार सुबह जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। सोमवार को इन दोनों देशों के बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे। ट्रंप ने कहा था कि अगर चीन ने अमेरिका पर लगाए गए 34 फीसदी के जवाबी टैरिफ वापस नहीं लिए, तो वे मंगलवार से चीन पर नए टैरिफ लागू कर देंगे।
मंगलवार को जापान के निक्केई 225 सूचकांक और दक्षिण कोरिया के सूचकांक कोस्पी में सोमवार की तुलना में लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का शेयर बाज़ार एएसएक्स 200 भी हल्की बढ़त के साथ खुला। सोमवार को ट्रंप के टैरिफ़ संबंधी बयान का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों पर देखा गया था। एशिया और यूरोप के बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। भारतीय शेयर बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी सवा तीन फीसदी गिरा, जबकि सेंसेक्स में लगभग तीन फीसदी की गिरावट आई थी।