गरमा-गर्मी के बीच राज्य की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव संपन्न
जयपुर: राजस्थान में गरमा-गर्मी के बीच विधानसभा उपचुनाव संपन्न, रामगढ़, दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, चौरासी, सलूंबर और खींवसर में मतदान संपन्न, अब लाइन में लगे हुए मतदाता ही डाल सकेंगे वोट, सभी 7 सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.82% हुआ मतदान, अब तक अलवर के रामगढ़ में सर्वाधिक 71.45% हुआ मतदान, खींवसर में 71=04% हुआ मतदान, चौरासी में 68.55% हुआ मतदान, सलूंबर में 64.19% हुआ मतदान, झुंझुनूं में 61.08% हुआ मतदान, देवली-उनियारा में 60.61% हुआ मतदान, वहीं दौसा में 55.63 % हुआ मतदान।