आज रविवार को अल सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा राजस्थान के कोटा जिले में हुआ है। जहां पर अनियंत्रित एक कार चंबल नदी में गिर गई। जिससे दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शादी वाले घर में जेसे ही हादसे की सूचना मिली, शादी के घर का माहोल मातम में छा गया।
मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने व फिर एक – दूसरे की फोटो लाइक, कमेंट करने के बाद सिलसिला शुरू हुआ। धीरे-धीरे बात चैटिंग व फोन नंबर के आदान-प्रदान तक पहुंची। दोनों का प्रेम कब परवान चढ़ गया पता ही नहीं चला की बात शादी तक पहुंच गई। उज्जैन की दुल्हन अपने प्यार को दूल्हे के रूप में पाने के लिए पलकें बिछाकर इंतजार कर रही थी। इधर दूल्हा अपने प्रेम को सदा के लिए अपना लेने की खतिर गाजे-बाजे के साथ दुल्हन के घर की तरफ चल पड़ा था पर किसे पता था कि प्यार का ये किस्सा चंबल पार नहीं कर पाएगा व नदी में मिलकर अधूरा ही रह जाएगा।
दूल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का कार्य करता था। फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती इंदौर की रहने वाली जया (गौरी) से हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के परिजन शादी के लिए रजामंद हो गए। इसके चलते चौथ का बरवाड़ा से बरात रविवार को तड़के 3 बजे इंदौर के लिए रवाना हुई थी। कोटा में चंबल नदी का पुल पार करते समय कार अनियंत्रित हो गई और चंबल नदी में जा गिरी। सूचना मिलने पर कुन्हाड़ी थाना पुलिस तथा नगर परिषद की टीम ने रेस्क्यू कर करीब 2 घंटे की मशक्कत से सभी शव एवं गाड़ी को बाहर निकाला। हादसे में दूल्हा अविनाश, दूल्हे का भाई केशव, दूल्हे का बहनोई शुभम हरिजन, गाड़ी चालक इस्लाम तेली, कुशाल, राहुल, रोहित विकास मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें :- “कोटा में हुए दर्दनाक हादसे पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जताया शोक”
कोटा में हुए दर्दनाक हादसे पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जताया शोक
यह भी पढ़ें :- “प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे चौथ का बरवाड़ा, मृतकों के परिजनों को सौंपा चेक”
प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे चौथ का बरवाड़ा, मृतकों के परिजनों को सौंपा चेक
यह भी पढ़ें :- “प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा पहुंच पीड़ित परिवार को देंगे सांत्वना”
प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव पहुंचे सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा पहुंच पीड़ित परिवार को देंगे सांत्वना
यह भी पढ़ें :- “चंबल नदी में कार गिरने से 9 लोगों की मौत का मामला, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान”
चंबल नदी में कार गिरने से 9 लोगों की मौत का मामला, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान
यह भी पढ़ें :- “कोटा में चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत का मामला, मृतकों के शव चौथा का बरवाड़ा पहुंचने की मिल रही जानकारी”
कोटा में दर्दनाक हादसा मामला, मृतकों के शव चौथा का बरवाड़ा पहुंचने की मिल रही जानकारी
यह भी पढ़ें :- “कोटा में दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत”
कोटा में दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हा सहित 9 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें :- “कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की हुई मौत”
कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा, चम्बल नदी में कार गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की हुई मौत