फिर सीतापुर जेल पहुंचे आजम खान, बेटे को हरदोई कारागार में किया शिफ्ट
समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीन फातिमा को कोर्ट ने सात-सात साल की सजा सुनाई है। तीनों को अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में रामपुर की एक अदालत ने बुधवार को सजा सुनाई थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर तीनों को सीधे रामपुर जेल भेजा गया था। रविवार को आजम खान और उनके बेटे को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है।