नई दिल्ली: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ कर एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए है। जीशान सिद्दीकी ने अजित पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए है। इस मौके पर जीशान ने कहा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावुक क्षण है। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का शुक्रिया अदा करता हूं।
उन्होंने इस कठिन समय में मुझ पर भरोसा दिखाया। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मुझे बांद्रा ईस्ट से नामांकन मिला है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोगों के प्यार और समर्थन से मैं इस बार भी बांद्रा ईस्ट से जरूर जीतूंगा। जीशान सिद्दीकी इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर मुंबई के बांद्रा ईस्ट से विधायक बने थे। उनके दिवंगत पिता बाबा सिद्दीकी भी पहले कांग्रेस में ही थे। हालांकि वह भी इसी साल जून में एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे। 12 अक्टूबर की रात बांद्रा इलाके में ही बाबा सिद्दीकी की गो*ली मा*र कर ह*त्या कर दी गई थी।