सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की बामनवास थाना पुलिस ने 10 वर्ष से फ*रार दु*ष्कर्म के आरोपी को गिर*फ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी श्रीराम पुत्र लटूर मीणा निवासी टोडा बामनवास को जयपुर मुहाना मण्डी से गिर*फ्तार किया है। बामनवास थानाधिकारी हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस गंगापुर सिटी राकेश राजौरा व वृताधिकारी वृत बामनवास सीताराम मीना के सुपरविजन में दु*ष्कर्म के मामले में दस वर्ष से फ*रार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी श्रीराम पुत्र लटूर मीणा निवासी टोडा बामनवास को जयपुर मुहाना मण्डी से
पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
उन्होंने बताया कि साल 2015 में बामनवास क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई थी। यहा एक है*वान पिता ने रिश्तों को शर्मसार किया था। पिता द्वारा अपनी ही पुत्री के साथ दु*ष्कर्म करने का मामला सामने आया था। इतना ही नहीं है*वान पिता पत्नी एवं अन्य बच्चों को धम*काता भी था।
पिता ने ही बेटी से किया था दु*ष्कर्म:
थानाधिकारी ने बताया कि नाबा*लिग की मां ने अपने ही पति के विरूद्व बामनवास थाने पर गत दिनांक 22/12/2015 को मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया गया था कि बच्चों के साथ घर पर रात्रि में कमरे में सो रहे थे। रात्रि के समय पिता श्रीराम मीणा ने सारी हदे पार करते हुए नाबा*लिग बेटी को बाहर ले जाकर घिनोनी हकरत कर रहा था, बच्ची की आवाज सुनकर नींद खुलने पर श्रीराम भाग गया था।
सब कुछ बर्दाश्त करने के बाद आखिरकार सब्र का बांध टुट गया एवं हिम्मत जुटा कर बामनवास थाने पर प्रकरण पॉक्सो एक्ट में पंजीबद्व करवाया गया। इस घटना के बाद से आरोपी श्रीराम फरार चल रहा था। फ*रार श्रीराम मीणा की गिर*फ्तारी के लिए वर्ष 2023 से जिला स्तर पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था
इस तरह दबोचा आरोपी को:
थानाधिकारी ने बताया कि वांछित अप(राधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही के लिए
विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्य अजीत मोगा को सूचना मिली की श्रीराम मीणा जयपुर मे मुहाना मण्डीं मे रह रहा है। इस सूचना पर कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, बलबीर सिंह, विजय सिंह, लख्मीचन्द की एक टीम बनाकर भेजी गई। टीम निगरानी कर मकान की पहचान कर वांछित श्रीराम मीणा को दबोचने में सफलता प्राप्त की।
आरोपी ने बदला नाम और पता:
श्रीराम मीणा ने जयपुर, दौसा, दिल्ली, गुजरात के कई शहरो में फ*रारी काटी थी। श्रीराम मीणा ने अपने परिवार, मित्रों एवं रिश्तेदारों से सम्पर्क विच्छेद कर लिए थे। आरोपी ने कागजात में अपना नाम पता परिवर्तन कर लिया था। इसलिए वह पुलिस से करीब दस वर्ष तक बचने में सफल हुआ। पुलिस की टीम करीब एक माह से इस अपराधी का पता लगाने का सार्थक प्रयास कर रही थी।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल:
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बामनवास थानाधिकारी हेमेन्द्र चौधरी, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, बलबीर सिंह और कांस्टेबल विजय सिंह और लख्मीचन्द शामिल रहे।