बांग्लादेश: बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) और उनकी बहन ने देश छोड़ दिया है। वह दोनों ही सुरक्षित जगह पर चली गई है। न्यूज एजेंसी बीाबीसी ने इस बात की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट किया है कि प्रधानमंत्री (Prime Minister of Bangladesh) आवास में प्रद*र्शनकारियों की भीड़ दाखिल हो गई है।इससे पहले बांग्लादेश में जुलाई महीने से छात्र आंदोलन कर रहे हैं।
छात्रों की मांग है कि देश में ज्यादातर बड़े सरकारी नौकरी में मौजूद कोटा खत्म किया जाए। हालाँकि छात्रों के आं*दोलन के बाद शेख हसीना सरकार ने कुछ कोटे को कम जरूर किया है, लेकिन लगातार जारी हिंसा के बीच छात्र प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) के इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए थे। छात्रों के हिंसक आं*दोलन में बांग्लादेश में अब तक करीब 300 लोगों की मौ*त हो चुकी है। रविवार से छात्रों ने सविनय अवज्ञा आं*दोलन की अपील कर रखी थी। इसमें लोगों से सरकारी टैक्ट ने देने की अपील की गई है।