नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम के लिए नकद इनाम की घोषणा की है। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार भारतीय टीम को 58 करोड़ रुपये नकद पुरस्कार बीसीसीआई की तरफ से दिया जाएगा। बयान के कहा गया कि यह वित्तीय पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और मेंस सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि लगातार दो बार आईसीसी खिताब जितना खास बात है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को मान्यता देता है। नकद पुरस्कार उस कड़ी मेहनत की मान्यता है जो हर कोई मैदान के बाहर रहकर करता है।