जयपुर: राजस्थान के जिले जोधपुर में एक ब्यूटीशियन महिला की ह*त्या के मामले में आठ दिन से फ*रार चल रहे मुख्य आरोपी को मुंबई से गुरुवार रात गिर*फ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर पुलिस की टीम आरोपी को मुंबई से जोधपुर लेकर आ रही है। जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अभियुक्त गुलामुद्दीन बचने के लिए कई जगह से होते हुए मुंबई पहुंचा था, जहां से उसे गिर*फ्तार कर लिया गया है।
कमिश्नर ने बताया कि मृ*तक अनीता चौधरी के पति मनमोहन और बेटा राहुल धरना स्थल से कहीं चले गए हैं। हमने उन्हें पोस्टमार्टम कराने के लिए कई बार नोटिस दिए थे। हम लीगल कार्रवाई करते हुए जल्द पोस्टमार्टम करवाएंगे। अभियुक्त से पूछताछ में किसी अन्य की भी यदि इस मामले में इन्वॉल्वमेंट सामने आती है तो उसे भी पकड़ा जाएगा। इसके अलावा, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) छवि शर्मा ने बताया कि अभियुक्त के जोधपुर आने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
अभियुक्त गुलामुद्दीन मुंबई में छिपा हुआ था। बताया जाता है कि महिला की ह*त्या कर श*व के छह टुकड़े किए गए थे। जोधपुर पुलिस ने इस मामले में करीब तीन दर्जन लोगों से पूछताछ की है और एक स्थानीय बड़े प्रोपर्टी कारोबारी के घर भी छापामारी की थी। घटना के बाद मुख्य अभियुक्त की पत्नी को भी गिर*फ्तार किया गया था और कोर्ट के जरिए उनको रिमांड पर लिया गया। उनकी ही निशानदेही पर मृ*तक अनीता चौधरी का श*व गुलामुद्दीन के घर के बाहर से 30 अक्टूबर की रात बरामद हुआ था।