जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज सोमवार को हुई। बैठक में जिले में लिंगानुपात की स्थिति की समीक्षा की गई तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत किए जाने कार्य एवं गतिविधियों की समीक्षा कर निर्देश दिए। इस अवसर पर जिले में बेटियों को आगे बढ़ाने, उनमें आत्म विश्वास पैदा करने तथा नए अनुभवों से रूबरू करवाने और सफलता के लिए अधिकारियों के अनुभवों का लाभ दिलाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशन में महिला अधिकारिता विभाग के संयोजन में शुरू किए गए नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नवाचार को क्रियांवित करने, बेटियों में आत्म विश्वास बढ़ाने के लिए किए जाने वाले कार्यों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई। नवाचार के लिए नोडल विभाग महिला अधिकारिता को बनाया गया और अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मंजू जैन एवं घनश्याम बैरवा को सहायक नोडल बनाया गया। कलेक्टर ने बैठक में जिला टास्क फोर्स के सदस्यों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को बताया कि बेटियों के लिए खेल सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मानटाउन क्लब को अपरान्ह चार बजे से 6 बजे तक तथा खेल स्टेडियम को सुबह 6 से साढ़े 7 एवं शाम को 4 से 6 बजे तक रिजर्व किया गया हैं। इस समय में महिला शारीरिक शिक्षक की ड्यूटी भी लगाई गई है। रिजर्व समय में बेटियों के अतिरिक्त अन्य कोई अनुमत नहीं होंगे। इसी प्रकार प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग विद्यालयों की बेटियों को अधिकारियों के अनुभवों को लाभ उठाने, सफलता के टिप्स लेने तथा व्यावहारिक जानकारियां प्राप्त करने के लिए कार्यालयों का भ्रमण करवाया जाएगा। वही रणथंभौर टाइगर फोरेस्ट के जोन नंबर 6 से 10 का भ्रमण करवाया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि इस नवाचार को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक एवं पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने नवाचार के तहत किए जाने वाले कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि ‘‘हमारी लाडो’’ नवाचार से बेटियों में आत्म विश्वास, सफलता प्राप्त करने का जज्बा तथा हौंसला मिलेगा। बेटियों से किए वादे को कलेक्टर ने पूरा करते हुए उनके प्रत्येक शनिवार को रणथंभौर भ्रमण करवाने, प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय देखने सहित अन्य स्थानों की विजिट करवाकर प्रेक्टिकल जानकारी देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
ड्राप आउट बालिकाओं पर दे ध्यानः- बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की टास्क फोर्स बैठक में ड्राप आउट एवं नेवर एनरोल्ड बालिकाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। बैठक में इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना, कंप्यूटर लिटरेसी, शिक्षा सेतु योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा इसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुखबिर योजना को बढ़ावा देः- बैठक में कलेक्टर ने लिंगानुपात पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष प्रथम त्रैमास में 947 लिंगानुपात आया तथा जनवरी से मई तक लिंगानुपात 963 आया है। उन्होंने पीसीपीएनडीटी की मुखबिर योजना में मुखबिरों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने उन पीएचसी/सीएचसी के प्रभारियों को 17 सीसीए में नोटिस देने के निर्देश दिए जहां 6 माह में एक भी डिलीवरी नहीं हुई है। बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एनजीओ प्रतिनिधियों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने तथा अभियान की सफलता के लिए संकल्पित होकर कार्य करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक ऋचा चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम मीना, डीएफओ जयराम पांडे, पर्यटन सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह, बाल अधिकारिता की श्रृद्धा गौत्तम, घनश्याम बैरवा, मंजू जैन, सुमित बंसल और पीआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों ने नवाचार ‘‘हमारी लाडो’’ के सराहना करते इसे बेहतर क्रियांवित करने एवं बेटियों को सफलता की दिशा में बढ़ाने के लिए कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।