नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव को गत शुक्रवार को गिर*फ्तार कर लिया है। शुक्रवार को संजीव हंस को उनके पटना स्थित सरकारी आवास और गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसॉर्ट से गिर*फ्तार किया गया है।
इससे पहले संजीव हंस के पटना आवास और दिल्ली के तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों गिर*फ्तार अभियुक्तों को आज शनिवार को पटना के पीएमएलए विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा। गुलाब यादव ने साल 2024 में झंझारपुर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लडा था।
वही संजीव हंस ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रहे है। बीते कुछ महीनों से ईडी की लगातार हो रही कार्यवाही के चलते उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव पद से हटाकर समान्य प्रशासन विभाग से अटैच कर दिया गया था।