खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6.5 हजार लीटर तेल सीज
खाद्य सुरक्षा विभाग की कोटा में बड़ी कार्रवाई, विभाग की टीम ने रामपुर स्थित शिव एडिबल फैक्ट्री पर मारा छापा, नकली तेल होने के संदेह में 6.5 हजार लीटर तेल का स्टॉक किया सीज, इससे पूर्व बाजार में लिए गए सैंपल भी पाए गए थे स्तरहीन, एक ही मूंगफली के तेल को पोस्टमैन, मालवा, निवाई, राजस्थान ब्रांड में किया जा रहा था पैक, खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में की कार्रवाई।