भीलवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, वन विभाग के रेंज मांडलगढ़ के रेंजर कार्यालय का औचक निरीक्षण, एसीबी ने एक लाख 90 हजार रुपए की सं*दिग्ध राशि के साथ रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को पकड़ा, रेंजर पुष्पेंद्र सिंह को लेकर एसीबी को मिली थी गुप्त सूचना, खनन मा*फियाओं से मिलीभगत कर अ*वैध खनन को सरंक्षण देने की मिली थी सूचना, वन विभाग की भूमि पर अ*वैध खनन को सरंक्षण देने की सूचना, रेंजर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा मोटी राशि एकत्र कर भीलवाड़ा जाने की सूचना, एसीबी ने सं*दिग्ध राशि को किया बरामद, एसीबी डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा के निर्देश पर हुई कार्रवाई।