Friday , 28 February 2025

गंगापुर सिटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतर जिला गैंग के 5 सदस्यों को दबोचा

ग्राम सलेमपुर में वृद्ध दम्पति के साथ मारपीट कर चांदी के कडे़ निकाल ले जाने की वारदात का किया खुलासा

 

पांच जिले सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, करौली व जयपुर में मंदिरों सहित तीन दर्जन वारदातें कबूली

 

गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर जिला गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अंतर जिला गैंग के 5 सदस्यों ने ग्राम सलेमपुर में वृद्व दम्पति के साथ मारपीट कर चांदी के कडे़ निकाल ले जाने की वारदात को कबूला है। इसके साथ ही पांच जिले सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक, करौली व जयपुर में मंदिरों सहित तीन दर्जन वारदातें कबूली है। गंगापुर सिटी थाना पुलिस ने संदिग्ध अंतर जिला गैंग के रामजीलाल उर्फ रामदयाल, रामकेश उर्फ तितरा, जशरथ उर्फ उदड़, राजेश उर्फ गोटया उर्फ भात्या एवं मुकेश उर्फ भूरिया उर्फ पाद्या को गिरफ्तार किया है।

 

 

 

इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 1 जनवरी 2022 की रात्रि को ईलाका थाना सदर गंगापुर सिटी के ग्राम सलेमपुर में रेल्वे पुलिया के पास धुन्धेश्वर रोड़ पर लच्छी पुत्र सुखपाल अपनी पत्नी के साथ मकान में सो रहा था। रात्रि को 6 अज्ञात बदमाशान आये और फरियादी के साथ सरिये, डण्डे के साथ मारपीट की तथा पत्नी को बाहर चौक में ले जाकर मारपीट कर पैर के चांदी के कडे और हाथ का कड़ा काट कर ले गये। जिसमें अज्ञात बदमाशान की गिरफ्तारी हेतू सुरेश कुमार खिंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गंगापुर सिटी के सुपरविजन में मुनेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी गंगापुर सिटी के नेतृत्व में वशेष टीम का गठन किया गया।

 

Big action of Gangapur City Police, police arrested 5 members of inter district gang

 

 

जिसमें धनराज मीणा थानाधिकारी मलारना डूंगर, बृजेश मीणा थानाधिकारी बामनवास, राजकुमार मीणा पुलिस निरीक्षक हाल पुलिस लाईन सवाई माधोपुर, शैतान सिंह थानाधिकारी उदई मोड़, गोपाल राम मीणा उप निरीक्षक इंचार्ज सदर गंगापुर सिटी, मुकेश मीणा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पीलोदा, अजीत मोगा सहायक उप निरीक्षक – सायबर सेल, सजंय कुमार हेड कांस्टेबल, लखमीचन्द कांस्टेबल, ऋषिकेश कांस्टेबल, मनोज कुमार कांस्टेबल,  विश्वनाथ प्रताप सिंह कांस्टेबल, राजेन्द्र धाकड़ कांस्टेबल, भरत लाल कांस्टेबल, महेन्द्र दास कांस्टेबल, धमेन्द्र यादव कांस्टेबल, डिप्टी सिंह कांस्टेबल, नरेन्द्र कांस्टेबल, नवदीप कांस्टेबल, रूपाराम कांस्टेबल एवं सुरेन्द्र कांस्टेबल को शामिल किया गया।

 

 

गठित टीमों ने आसूचना संकलन कर, तकनीकी विश्लेषण एवं मुखबिरों की मदद से संदिग्ध मुल्जिमानों  की पहचान की व निगरानी रखते हुए गठित विशेष दल द्वारा अथक प्रयास करते हुए पांच संदिग्धों रामजीलाल उर्फ रामदयाल, रामकेश उर्फ तितरा, जशरथ उर्फ उदड़, राजेश उर्फ गोटया उर्फ भात्या एवं मुकेश उर्फ भूरिया उर्फ पाद्या को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा उपरोक्त वारदात को करना स्वीकार किया है। जिनसे वारदात में प्रयुक्त 3 वाहन (मोटर साइकिल ) भी बरामद की गई है। आरोपियों द्वारा सवाई माधोपुर, दौसा, करौली, टोंक व जयुपर जिलों में के विभिन्न मंदिरों व अन्य स्थानों पर की गई करीब 3 दर्जन वारदात कारित करना स्वीकार किया है। जिनसे गहन अनुसंधान किया जा रहा है। जिनसे और भी कई वारदात खुलने की संभावना है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Instagram may bring a separate app for reels

इंस्टाग्राम ला सकता है रील्स के लिए अलग ऐप

अमेरिका: अमेरिका में चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिक-टॉक के भविष्य पर अनिश्चितता मंडराते देख इंस्टाग्राम …

Soorwal Police Sawai Madhopur News 27 Feb 25

पुलिस हि*रासत से फ*रारी के मामले में एक को पकड़ा

पुलिस हि*रासत से फ*रारी के मामले में एक को पकड़ा         सवाई …

Cabinet expansion in bihar, all new 7 ministers from BJP quota

मंत्रिमंडल का विस्तार, सभी नए 7 मंत्री बीजेपी के कोटे से

बिहार: बिहार सरकार में नीतीश सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इस विस्तार …

The village that installs the most solar plants will get a grant of Rs 1 crore.

सर्वाधिक सोलर संयंत्र स्थापित करवाने वाले गांव को मिलेगा 1 करोड रूपये का अनुदान

सवाई माधोपुर: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के रूप में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र …

Bihar Revenue Minister Dr Dilip Jaiswal resigns

बिहार के राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा

बिहार: बिहार सरकार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के राज्य प्रभारी दिलीप जायसवाल ने मंत्री …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !