बिहार: बिहार सरकार के राजस्व मंत्री और बीजेपी के राज्य प्रभारी दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दिलीप जायसवाल ने मीडिया से कहा कि मैं आज राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। एक व्यक्ति, एक पद भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांत को देखते हुए मैंने राजस्व मंत्री के इस्तीफा दिया है। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है।