बिहार: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आवास पर विजिलेंस की छापेमा*री चल रही है। आज गुरुवार की सुबह टीम छापेमा*री के लिए पहुंची। बिहार के कई और जिलों में यह छापेमारी हो रही है। विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अ*वैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह हुई कार्रवाई से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित किराए के मकान में छापेमा*री कर रही है। शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से भी पूछताछ की गई है। मौके से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है। पैसों को गिनने के लिए विजिलेंस की टीम ने स्थानीय पुलिस से नोट गिनने वाली मशीन मंगाई है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से जो रुपये मिले हैं वो एक करोड़ से अधिक हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। छापेमा*री खत्म होने के बाद आधिकारिक रूप से यह जानकारी दी जा सकती है कि क्या-क्या मिला है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं।