नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर प्रति*बंध लगाने से जुड़े बिल को मंजूरी दे दी है। बिल के पास होने के बाद आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर प्रति*बंध लग जाएगा। यह प्रति*बंध कम से कम 12 महीने बाद लागू किया जाएगा।
अगर टेक कंपनियां इस कानून का पालन नहीं करती हैं तो उनपर पाँच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा है कि युवाओं को सोशल मीडिया के खतरे से बचाने के लिए यह कानून जरूरी है। कई अभिवावकों ने भी इसपर सहमति जताई है।
हालांकि, इस कानून के आलोचकों का सवाल है कि यह प्रति*बंध कैसे काम करेगा और इसका गोपनीयता और सामाजिक संबंधों का क्या असर होगा? इससे पहले भी दुनिया के कई देशों ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर प्रति*बंध लगाने की कोशिश की है।