भाजपा और सरकार मुझे म*रवाना चाहती है: बामनवास विधायक इंदिरा मीणा
सवाई माधोपुर: बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने आज सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट, पोस्ट में लिखा, “भाजपा और सरकार मुझे म*रवाना चाहती है”, बीते दिन बौंली कस्बे में पट्टिका अनावरण को लेकर गरमाया था विवाद, मामले की बाद से ही विधायक और जिला भाजपा की ओर से एक दूसरे पर आरोपों का दौर जारी।