राजस्थान में आखिर कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस सस्पेंस पर आज शाम पर्दा उठ जाएगा। राजस्थान में बीजेपी की विधायक दल की बैठक आज शाम चार से शुरू होगी। विधायक दल की इस बैठक में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पर सस्पेंस से पर्दा उठ जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बैठक राजस्थान के नए सीएम का ऐलान हो सकता है।
भाजपा राजस्थान के महासचिव और विधायक भजनलाल शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बैठक पार्टी के राज्य मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षकों – सरोज पांडे और विनोद तावड़े की उपस्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने की सूचना दी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री की घोषणा होगी।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। गत सोमवार को ही बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए मोहन यादव को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए चुना है। जहां भाजपा के दिग्गज नेताओं में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
राजनीतिक पंडितों को गलत साबित करते हुए बीजेपी ने उस चेहरे पर दांव खेला जिसके बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं थी। इसी तरह अब बीजेपी राजस्थान में भी चौंका सकती है। अब तक बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री पद संभाल चुकी वसुंधरा राजे अगली सीएम होंगी या नहीं इस पर सबकी निगाहें अटकी हुई हैं। राजस्थान में बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 सीटें जीतीं है।
(सोर्स : बीबीसी न्यूज हिन्दी)