सवाई माधोपुर: भारतीय जनता पार्टी सवाई माधोपुर विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंगलवार 21 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर बजरिया क्षेत्र में रोड शो किया। वहीं 23 नवम्बर को पुराने शहर में रोड शो करेगें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर में रोड शो करेंगे और वोट की अपील करेंगे। रोड शो शहर खंडार बस स्टैंड से 3 बजे शुरू होगा और 5 बजे दंडवीर बालाजी पर समाप्त होगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मंगलवार को बजरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो निकालकर अपने प्रति जनसमर्थन की अपील की।
इस दौरान जगह जगह स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान रोड शो में रथ पर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व विधायक हंसराज शर्मा, प्रमुख व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला संगठन प्रभारी प्रणवेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित, विधानसभा प्रभारी मदन प्रजापत, विधानसभा प्रवासी विशाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ भरत मथुरिया, सुरेश जैन, बजरंगलाल जाट सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।