उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के जरिए चुनाव नहीं लड़ रही है। वह अधिकारियों के जरिए चुनाव लड़ रही है। जो पार्टी अधिकारियों के सहारे चुनाव लड़ने लगे समझ लीजिए उसकी हार निश्चित है।
वहीं बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर कई सवाल खड़े किए हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है कि बिना पूछे कांग्रेस को एक भी सीट दिए बगैर नौ सीटों पर अपने सिंबल पर चुनाव लड़वा रहे हैं। कांग्रेस इसका बदला महाराष्ट्र में ले रही है। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की तारीख भी निकल चुकी है। शुक्रवार को उपचुनावों में नामांकन करने का आखिरी दिन था।
न्यू हरीश टेलीकॉम (चिंकी मोबाइल वाले)
संपर्क: 8432200200, 8432420420
पता: गौतम आश्रम के पास बजरिया, सवाई माधोपुर