नई दिल्ली: अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। बुधवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में प्रवेश रतन को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद प्रवेश रतन ने कहा कि मैं केजरीवाल के बारे में जितना कहूंगा उतना कम होगा, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को एक रूप ही नहीं, उन्होंने दिल्ली को वो सब दिया जो आज तक कभी नहीं मिला।
उनके कामों से प्रभावित होकर मैं आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहा हूं। वहीं प्रवेश रतन की आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेने पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल के जो काम है और उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार ने जो काम किए है।
उन सब कामों से विशेष रूप से गरीब तबके को, उनमें दलित, एससी समाज और पिछले वर्गों के लिए जो काम हुए है। इससे उनके परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और नौकरियों का फायदा मिला है और इससे उनकी प्रगति हुई है। उससे प्रेरित होकर प्रवेश रतन आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।