राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही भाजपा में चर्चाओं का दौर तेज है। तीन राज्यों में बहुमत प्राप्त कर चुकी भाजपा सरकार के सामने अब एक बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री है। राजस्थान के लिए नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति है। जिसको लेकर केन्द्रीय और राज्य स्तर पर मंथन का दौर जारी है। इसी बीच आज सुबह साढ़े 9 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक भी बुलाई गई है। बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर एक अहम चर्चा की जानी चाहिए।
पीएम मोदी की मौजूदगी में सांसदों की बैठक होगी। इस दौरान खास बात ये रहने वाली है कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में भाजपा सांसद प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करेंगे।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नेता चयन और सरकार के गठन सहित कई मुद्दों पर मंथन होगा। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में राज्यों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक का ऐलान हो सकता है।
.