नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सेना पर दिए गए बयान पर कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। केरल के वायनाड से कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि बीजेपी के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उप मुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है।
पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन बीजेपी के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और बीजेपी अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। बीजेपी ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?
जगदीश देवड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते सुनाई पड़ रहे हैं यशस्वी प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे। पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक… उनके चरणों में नतमस्तक हैं। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है। उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए, जितना कहा जाए, एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए। कांग्रेस ने इसे सेना का अपमान कहा है तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस डिप्टी सीएम के बयान को तोड़- मरोड़कर पेश कर रही है।