Wednesday , 3 July 2024
Breaking News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आरोप बकवास और निराधार : मुहम्मद आसिफ

पॉपुलर फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद आसिफ ने बयान जारी कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीष पूनियां के पॉपुलर फ्रंट को लेकर दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और इसे बकवास और निराधार बताया। मुहम्मद आसिफ ने बताया कि आज तक संगठन पर एक भी आतंकी व देशद्रोह एवं हिंसा का आरोप साबित नहीं हुआ है। यदि आरोपों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा आतंकी घटनाओं, बम ब्लास्ट एवं दंगो के आरोप आरएसएस व भाजपा पर हैं।

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिन घटनाओं उदयपुर, करौली, जोधपुर का जिक्र किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करौली और जोधपुर में एस.आई.टी. ने संगठन का इन घटनाओं में किसी भी तरह के सम्बंध से इनकार किया है, जबकि यह सर्वविदित है कि इन घटनाओं के लिए सीधे तौर पर आरएसएस व उसके अनुशांगिक संगठन जिम्मेदार हैं। उदयपुर हत्याकांड में तो आरोपी भाजपा का सक्रिय सदस्य है, इसलिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

 

BJP state president's allegation rubbish and baseless -Muhammad Asif

 

राजस्थान में संगठन पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं है, पूूर्व की भाजपा सरकार ने भी संगठन को सर्विलेंस पर रखा था और केन्द्र को सूचना दी, कि संगठन की राज्य में कोई भी गतिविधि संदिग्ध नहीं है, ऐसे सामाजिक संगठन पर आरोप लगाना निन्दनीय है। यह सब सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए है, ताकि अपना प्रदेश अध्यक्ष का पद बचा सके।

 

राज्य में संगठन ने शिक्षा व समाज सेवा में अविस्मरणीय कार्य किया है। कोरोना महामारी में संगठन ने पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर राहत कार्य को अंजाम दिया था। पॉपुलर फ्रंट हमेशा लोगों को बीजेपी और आरएसएस के साम्प्रदायिक एजेण्डों से जागरूक करता रहा है। पॉपुलर फ्रंट को आरएसएस अपने रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा समझता है, इसलिए संगठन के खि़लाफ अनर्गल बयान बाजी करते हैं। लेकिन पॉपुलर फ्रंट का जन समर्थन लगातार बढ़ रहा है।

About Ziya

Er. Ziyaul Islam (Chief Editor)

Check Also

अंबानी परिवार का शादी समारोह गरीब कन्याओं के विवाह से हुआ प्रारंभ

मुंबई: मुकेश और नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी और वीरेन मर्चेंट की पुत्री राधिका …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन

सूबेदारगंज – बांद्रा टर्मिनल वाया कोटा विकली ट्रेन का होगा संचालन       सूबेदारगंज …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

भाषण के हिस्से हटाए जाने पर राहुल गांधी ने लिखी लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद एवं विपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version