मात्र 4 घंटे में 101 युवाओं ने रक्तदान के लिए करवाया रजिस्ट्रेशन
रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप शाखा निवाई एवं जगदम्बा लेबोरेटरी निवाई के संयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार 31 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक डॉ. रामजीलाल बैरवा व रामदयाल बैरवा के पिताजी स्व. पांचूराम की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ग्रुप मिडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया कि निवाई में 9वां जबकि ग्रुप की ओर से 120वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मात्र 4 घण्टे में 101 युवाओं ने रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। लेकिन ब्लड बैंक की टीम के पास ब्लड बेग खत्म होने के कारण 81 रक्तवीर युवा ही अपना रक्तदान कर सके जबकि करीब 30 से अधिक रक्तवीर वंचित रह गए।
शिविर संयोजक बी.एल मीना, हिमांशु सैन आदि ने शिविर से पहले घर-घर जाकर रक्तवीरों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिसके कारण शिविर में यवा रक्तवीरों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर प्रथम तल (हॉल) ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाई में आयोजित किया गया। शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तवीरों को हेलमेट, गिफ्ट व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बनवारी लाल मीणा, ठाकुर राज, डॉ. पीएन बैरवा, डॉ. रामजी लाल बैरवा, डॉ. केके विजय, हंसराज गुर्जर एवं नर्सिंग ऑफिसर सुखलाल आदि मौजूद रहे।