Monday , 30 September 2024

बौंली थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण करने वाली गैंग के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बौंली थाना पुलिस ने फिरौती के लिए अपहरण करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी विष्णु मीणा पुत्र रामकरण और अविनाश पुत्र देवीशंकर को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि गत 19 सितम्बर को बौंली थाना अंतर्गत कोडयाई से जयपाल मीणा के फिरौती के लिए अपरहण के मामले में गैंग के दो आरोपियों को बौंली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

 

इस तरह दिया अपहरण की वारदात को अंजाम:-

 

उल्लेखनीय है कि गत 19 सितम्बर को पीड़ित रमेशचंद निवासी कोडयाई इस एक रिपोर्ट इस आशय से दर्ज करवाई थी कि पीड़ित का पुत्र जयपाल कोडयाई से उदगांव मोटर साइकिल से जा रहा था। पीपल्दा एवं पुरापने सिंह के बीच एक चौपहिया गाड़ी में सवार होकर पांच बदमाश आये। इसके बाद उन्होंने मोटर साइकिल को रुकवाकर जयपाल के साथ मारपीट की और उसे अपहरण कर ले गए। बदमाशों में अपह्रत के परिजनों से फिरौती के लिए रुपयों की मांग की थी। इस मामले में बौंली थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

 

 

Bonli police station arrested two accused of kidnapping in sawai madhopur

 

 

 

अपहरण के आरोपियों को दबोचने के लिए इस तरह बनाई योजना

 

फिरौती के लिए अपरहण की सूचना मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद, सीओ बामनवास तेज कुमार पाठक के सुपरविजन में बौंली थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। कस्बे में सीसीटीवी कैमरा, टॉल नाकों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

 

 

सवाई माधोपुर जिले के थानों के अलावा दौसा व करौली में नाकाबंदी करवाई गई। अपह्रत से परिजनों से बदमाशों का सम्पर्क लगातार बनाये रखने का विशेष प्लान तैयार किया गया। पुलिस के सार्थक प्रयासों एवं मूवमेंट से अपह्रत जयपाल मीना को 19 सितम्बर की रात्रि को दौसा जिले के पिपलकी से बदमाशों के कब्जे से छुड़वाया गया।

 

 

इस तरह दबोचा आरोपियों को :-

बौंली थानाधिकारी कुसुमलता के नेतृत्व में गठित विभिन्न टीमों के द्वारा आसूचना एवं तकनीकी टीम द्वारा बनाये गए आउटपुट के आधार पर सामने आया कि विष्णु मीणा पुत्र रामकरण निवासी बेजबाड़ा बांदीकुई जिला दौसा इस वारदात में लिप्त है। थानाधिकारी कुसुमलता में नेतृत्व में गठित टीम में विष्णु मीणा की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये। मुखबिर एवं तकनीकी सूचना के आधार पर पता चला कि विष्णु मीणा रेखा डॉन करौली की जमानत के लिए पत्रावली हिंडौन से लेकर जयपुर जाएगा।

 

 

 

इस सूचना के आधार पर विष्णु मीणा को जयपुर से दबोचने में सफलता प्राप्त की। इसके साथ ही इस अपहरण में शामिल अन्य आरोपी अविनाश पुत्र देवीशंकर निवासी कोडयाई बौंली को भी गिरफ्तार किया गया। इस अपहरण में लिप्त अन्य आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

 

 रहे पुलिस टीम में शामिल:-

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में बौंली थानाधिकारी कुसुमलता, अजित मेगा सहायक उप निरीक्षक सायबर सेल, पुष्पेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल, शीशराम मोनू कांस्टेबल एवं राजकुमार सायबर सेल कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

floods and landslides in nepal

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 120 लोगों की मौ*त!

नेपाल: नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से अभी तक कम से कम 120 लोगों की …

Malarna dungar sawai madhopur police news 29 sept 24

पैसों के लेन-देन को लेकर झ*गड़ा करते दो गिर*फ्तार

पैसों के लेन-देन को लेकर झ*गड़ा करते दो गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर …

Goats tied in cages to catch leopard in Bijnor up

तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे में बांधी बकरियां, चुरा ले गए चोर

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पिछले कई महीनों से तेंदुए ने आ*तंक मचाया …

Jaipur Rajasthan Police news 29 sept 24

लडकियां सप्लाई के नाम पर बड़े गि*रोह का पर्दाफाश, 7 युवतियां सहित 10 गिरफ्तार

जयपुर: जयपुर पुलिस ने ऑनलाइन एस्कोर्ट सर्विस गैं*ग का आज रविवार को पर्दाफाश किया है। …

Centenarian voters Rajasthan will be honored Sawai Madhopur News

100 वर्ष या अधिक आयु के मतदाता होंगे सम्मानित

सवाई माधोपुर: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार निर्वाचन विभाग 1 अक्टूबर, 2024 को …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !