नई दिल्ली: हिंद महासागर में स्थित चागोस द्वीप समूह को ब्रिटेन ने मॉरीशस को सौंप दिया है। दोनों देशों के बीच इसको लेकर संधि पर गुरुवार को हस्ताक्षर किया गया। चागोस द्वीप समूह के सबसे बड़े टापू डिएगो गार्सिया पर ब्रिटेन और अमेरिका सेनाओं का सामरिक रूप से अहम नौसैनिक और बमवर्षक अड्डा स्थित है।
ब्रिटेन ने कहा कि यह कदम अमेरिका-ब्रिटिश सैन्य अड्डे के भविष्य को सुनिश्चित करता है जोकि सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि डिएगो गार्सिया अब भी ब्रिटेन-अमेरिका के नियंत्रण में रखा जाएगा। यह द्वीप कई सालों से ब्रिटेन के कब्जे में था। इसे लेकर लंबे समय से दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी।