नई दिल्ली: ब्रिटेन ने इसराइल के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत निलंबित कर दी है। ब्रिटेन ने इसराइल के गाजा पर ताजा सैन्य अभियान की तीखी आलोचना की है। ब्रिटेन ने इसराइल के राजदूत को तलब करते हुए वेस्ट बैंक पर नए प्रति*बंध लगा दिए है। विदेश मंत्री डेविड लैमी ने गाजा में बढ़ती सैन्य कार्रवाई को “नैतिक रूप से अनुचित” बताया है।
ब्रिटेन ने यह कदम इसराइल के नए सैन्य अभियान और गाजा में भुखमरी की चेतावनी जारी होने के बाद उठाया है। वहीं, इस मुद्दे पर संसद में कंजर्वेटिव पार्टी की प्रीति पटेल के साथ डेविड लैमी की तीखी बहस हुई। उधर, इसराइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी तरह के बाहरी दबाव इसराइल को उसको उसके अस्तित्व की रक्षा करने के रास्ते से विचलित नहीं कर पाएंगे।