बिहार की राजधानी पटना के वेटनरी ग्राउंड में बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इस किसान मेले में 10 करोड़ रुपये की कीमत का भैंसा लाया गया है। इस भैंसे को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना में भोलू नाम का यह भैंसा हरियाणा से लाया गया है। यह भैंसा मुर्रा नस्ल का बताया जा रहा है। भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया की भैंसे की कीमत दस करोड़ रुपये तक की लगाई जा चुकी है।
इसके लिए भैंसा के मालिक नरेंद्र सिंह को राष्ट्रपति से पद्मश्री अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस भैंसे का इस्तेमाल ब्रीडिंग के लिए किया जाता है। 10 करोड़ के भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह ने कहा कि वे हर रोज भैंसे को साधारण चारा खिलाते हैं। भैंसे पर वह हर महीने करीब 50 से 60 हजार रुपये खर्च करते है।
(सोर्स : आज तक)