पंजाब: पंजाब के मोहाली में एक बहुमंजिला इमारत के गिरने की घटना में मृ*तकों की संख्या दो हो गई है। मोहाली के एसएसपी ने बताया कि एक और व्यक्ति का श*व मलबे से बाहर निकाला गया है। इससे पहले रविवार सुबह एक महिला की मौ*त हुई थी। एसएसपी दीपक पारीक ने कहा कि अभिषेक नाम के लड़के की एक और बॉ*डी मिली है। बिल्डिंग के दो फ्लोर क्लियर किए जा चुके हैं, तीसरे पर काम चल रहा है।
उम्मीद है कि जल्द ही रेस्क्यू पूरा हो जाएगा और अगर कोई और व्यक्ति भी इसमें दबा है तो उसका भी पता चल जाएगा। मलबे में दबे लोगों की संख्या के बारे पर पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा, “ऐसा कोई स्पष्ट नंबर नहीं दिया जा सकता।” उधर, रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एनडीआरएफ के सेकंड कमांड दीपक तलवार ने बताया कि ऑपरेशन में एनडीआरएफ की चार टीमें लगी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कब तक चलेगा, इस पर कहना बहुत मुश्किल है क्योंकि ये एक कठिन ऑपरेशन है। लेकिन हमारी तरफ से पूरी सुरक्षा के साथ ये काम किया जा रहा है ताकि लोगों को हम निकाल सकें। मलबे में दबे लोगों के बारे में बात करते हुए दीपक तलवार ने कहा कि हमें स्थानीय प्रशासन से जो जानकारी मिली है उसमें दो से चार लोगों के और दबे होने की बात है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं है।