बूंदी: बूंदी जिले की सायबर पुलिस ने जिले में अब तक के सबसे बडे़ सायबर फ्रॉ*ड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी से 61 लाख 80 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही सायबर फ्रॉ*ड से जुड़े अलग-अलग खातों में करीब 74 लाख रुपए फ्रीज करवाया है।
इस मामले में सायबर पुलिस ने 1 करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए रिकवर किए गए हैं। बूंदी एसपी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि जिले में सायबर अप*राध को लेकर हाट स्पॉट रहने वाले नैनवा इलाके में सायबर ठ*गी की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी दुर्गा शंकर योगी को गिर*फ्तार किया गया है। आरोपी से फ्रॉ*ड कर मार्केटिंग कंपनी के खाते से निकाले 61 लाख 80 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर फ्रॉ*ड की राशि करीब 74 लाख रुपए को अलग-अलग बैक खातों में फ्रीज करवाया है।
इसके साथ ही फ्रॉ*ड की घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मे 1 कम्प्यूटर व मॉनिटर, 6 मोबाइल सिम, 2 मोडेम एक क्रेडिट कार्ड जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यू-टयूब चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर वीडियो से सीख कर सायबर फ्रॉ*ड की घटना को अंजाम दिया। इस प्रकरण में कुल 1 करोड़ 33 लाख 80 हजार रुपए रिकवर किए गए हैं।