उत्तराखंड: उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में आज सोमवार को यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार हा*दसे में अब तक 36 लोगों की मौ*त हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हैं। यह बस रामनगर जा रही थी जो सल्ट के पास कोपि नाम की जगह पर गिरी है। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के अनुसार मृ*तकों की संख्या और बढ़ सकती है।कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि हादसे में 36 यात्रियों की मौ*त हुई है।
बस नदी से करीब 10 फीट पहले पेड़ में फंसकर रुक गई। खाई में गिरने के दौरान झटके से कई यात्री खिड़कियों से बाहर जा गिरे। एसडीएम अधिकारी ने बताया कि बस में जो लोग फँसे हैं, उन्हें भी निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार दीवाली की छुट्टी के बाद सोमवार को पहला वर्किंग डे था। इसलिए, बस पूरी भरी हुई थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। अल्मोड़ा एसपी और नैनीताल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।
एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुटी है। पुलिस ने बताया कि बस गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस काफी जर्जर थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का दुखद समाचार मिला है। जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।