Saturday , 27 July 2024
Breaking News

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस हादसा, हादसे में 18 लोगों की हुई मौ*त

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) के पास एक सड़क दुर्घटना (Accident) में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब एक स्लीपर बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर उन्नाव से निकल रही थी। बस दूध के टैंकर से टकरा गई। हादसा उन्नाव के गढ़ा गांव के पास एक्सप्रेस-वे के 248 नंबर माइल स्टोन के पास हुआ है।

 

पुलिस के अनुसार हादसा बस द्वारा टैंकर को ओवरटेक करने से हुआ है। टैंकर से टकराने के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर पलट गई, जिसकी वजह से बस में सवार कई यात्रियों की मौके पर ही मौ*त हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, स्लीपर बस बिहार के सीतामढ़ी से मोतिहारी होते हुए दिल्ली जा रही थी। हादसे के कारणों का स्पष्ट तौर पर अभी पता नहीं चल सका है। घायलों को उन्नाव की बांगरमऊ सीएचसी में इलाज के लिये भर्ती करवाया गया है।

 

 

 

Bus accident on Agra-Lucknow Expressway

 

 

 

गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है। हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं।

 

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर लिखा है कि, “जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

 

 

 

 

हादसे में म*रने वाले यात्रियों में 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। केंद्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। पीएमओ (PMO) ने एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बयान जारी किया है, बयान में लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

 

 

 

 

 

 

उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी के अनुसार, “हादसा सुबह 5 बजकर 15 मीनट पर हुआ है। ये एक निजी स्लीपर बस थी। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि बस की रफ़्तार काफी ज्यादा थी। हादसे में म*रने वालों में उत्तर प्रदेश और बिहार दोनों प्रदेशों के यात्री सवार थे। हमने कंट्रोल रूम में 6 नंबर जारी किए हैं। जिन पर संपर्क करके यात्रियों की जानकारी ली जा सकती है।”

About Vikalp Times Desk

Check Also

Railways caught a large number of ticketless passengers during surprise inspection in kota gangapur city

औचक निरीक्षण में रेलवे ने बड़ी तादाद में पकड़े बेटिकट यात्री, वसूला 20 हजार का जुर्माना

औचक निरीक्षण में रेलवे ने बड़ी तादाद में पकड़े बेटिकट यात्री, वसूला 20 हजार का …

Martyr Sitendra's last rites took place, mother said - I want my son Jhunjhunu news

शहीद सितेंद्र का हुआ अंतिम संस्कार, माँ बोली – मुझे मेरा लाल चाहिए 

झुंझुनूं / Jhunjhunu : मुंबई (Mumbai) में भारतीय सेना (Indian Army) के जहाज INS ब्रह्मपुत्र …

Continuously Rain for 4 hours in Dausa Rajasthan

दौसा में लगातार 4 घंटे बारिश, सड़कें हुई जलमग्न, 24 घंटे में 197MM हुई बारिश 

दौसा: राजस्थान (Rajasthan) के दौसा (Dausa) जिला मुख्यालय सहित आस – पास के क्षेत्रों में …

Ship accident in Mauritius

मॉरिटेनिया में जहाज दुर्घटना में 25 प्रवासियों की हुई मौ*त, 190 लोग लापता

मॉरिटेनिया में जहाज दुर्घटना होने से 25 प्रवासियों की मौ*त हो गई है। वहीं 190 …

Water entered the houses in Acher village sawai madhopur news

एचेर गांव में घुसा पानी, चौथ का बरवाड़ा का कई गांवों से कटा संपर्क 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले के उपखंड चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwada) …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !