नई दिल्ली: नेपाल में भारतीय नंबर प्लेट वाली एक बस मर्स्यागंदी नदी में गिर गई है। बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी। हादसे में 14 लोगों की मौ*त हो गई है। पुलिस के अनुसार बस में 40 लोगों के सवार होने का अनुमान है। बस उत्तर प्रदेश नंबर की है। सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
हादसे में अब तक 14 लोगों की मौ*त हो चुकी है। अभी तक हा*दसे की वजह सामने नहीं आई है। तनाहू के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर ने जनार्दन गौतम ने बताया कि बस के 16 यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है। नेपाल से पिछले महीने भी बस हा*दसे की दो खबरें सामने आई थीं। पिछले महीने चितवन के सिमलताल में दो यात्री बसें भूस्खलन के चलते त्रिशूली नदी में गिर गई थीं, जिससे दर्जनों लोगों की मौ*त हो गई थी।