Saturday , 6 July 2024
Breaking News

टीबी रोगियों की सघन स्क्रीनिंग के लिए चलेगा अभियान

टीबी रोगियों की सघन स्क्रीनिंग के लिए चलेगा अभियान

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सघन अभियान चलाकर 3 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक घर घर जाकर टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अब्दुल अजीज कागजी ने बताया कि इसके लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के निर्देशन में सभी सीएचसी पीएससी के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कुल संवेदनशील व वंचित जनसंख्या को चिन्हित कर कुल जनसंख्या के 10 प्रतिशत का सर्वे करवाकर रिपोर्ट जिला स्तर पर भिजवाई जाएगी। सर्वे के दौरान 2 सप्ताह से अधिक खांसी नियमित बुखार का आना वजन का घटना भूख कम लगना बलगम में खून आना आदि लक्षणों वाले रोगियों के सैंपल स्क्रीनिंग टीम द्वारा लिए जाएंगे। साथ ही टीबी मरीजों की खोज करने वाली आशा सहयोगिनी को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी और टीबी का इलाज ले रहे मरीजों को पोषण के लिए 500 रुपए प्रतिमाह सीधे उनके खाते में जमा किए जाएंगे।

Campaign will be run for intensive screening of TB patients

 

जिले में रिक्त नहीं रहेंगे आशा सहयोगिनियों के पद

जिले में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली कार्मिक आशा सहयोगिनी के पद अब रिक्त नहीं रहेंगे। इसके निर्देश जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग की जिलास्तरीय बैठक में दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि बैठक में जिला कलेक्टर ने सख्ती से निर्देश दिए कि जिले में काफी समय से कई शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आशा सहयोगिनियों के पद रिक्त पड़े हैं उन्हें 2 अक्टूबर के दिन आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में भरने की प्रक्रिया की जाए। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने संबंधित सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना अधिकारी) कार्यालय में अपना आवेदन जमा करवा सकता है।

खंडार पहुंची मोबाइल डेंटल वैन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचालित मोबाईल डेंटल वैन सोमवार को सीएचसी खंडार पहुंची। जहां डेंटल वैन के चिकित्सकों व टीम ने बच्चों व ग्रामीणो के दांतों का इलाज किया गया।
मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि 29 सितम्बर को बहरांवडा कलां में शिविर का आयोजन किया जायेगा।

नवविवाहितों को चिकित्सा विभाग देगा नई पहल किट

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण एवं सीमित परिवार के प्रोत्साहन के लिए जिले में चिकित्सा विभाग की ओर से नई पहल किट देकर परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा। नई पहल किट योजना दो बच्चों तक परिवार सीमित रखने के लिए नवाचार के रूप में शुरू की जा रही है।
सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि आशा की ओर से नवविवाहित दंपत्तियों को परिवार नियोजन के तरीकों एवं संबंधित जानकारी सहित नई पहल किट प्रदान की जाएगी। उन्हें छोटा परिवार सुखी परिवार की अवधारणा से अवगत कराकर पहली और दूसरी संतान के बीच पर्याप्त अंतर एवं विवाह के बाद एक निश्चित अंतराल के लिए गर्भ निरोधक साधनों के प्रयोग की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले की प्रत्येक आशा को वितरण के लिए दो किट प्रदान की जाएंगी। आशाएं किट विवाह के सात दिवस पूर्व एवं विवाह दिनांक से 7 दिवस पश्चात तक नवविवाहित दंपत्तियों को प्रदान करेंगी।

 

 

 

 

About Vikalp Times Desk

Check Also

ईएसआई डिस्पेंसरी में संचालित होगा बस स्टैंड, बजरिया में अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत

सवाई माधोपुर: नगर परिषद क्षेत्र में एक ओर अतिक्रमण हटाकर जहां आमजन को राहत प्रदान …

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा       डॉ. …

अवैध बजरी खनन में लिप्त 4 लोगों को एसडीएम विश्नोई ने भेजा जेल

सवाई माधोपुर: अवैध बजरी खनन के विरूद्ध उपखण्ड क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती बरतते …

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई आयोजित

सवाई माधोपुर:- बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला …

कृषि शिक्षा में अध्ययन करने वाली छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सवाई माधोपुर:- राज्य सरकार की ओर से कृषि शिक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन करने के …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !
Exit mobile version