सवाई माधोपुर: जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर द्वारा 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय परिसर में कैम्पस प्लेसमेन्ट शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्र की कम्पनी द्वारा मौके पर ही बेरोजगार युवकों का साक्षात्कार लेकर प्राथमिक चयन किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार आशार्थी शिविर में अपना फोटो, समस्त मूल शैक्षिक/प्रशैक्षिण दस्तावेज के साथ अपना रिज्युम भी साथ लाए।