उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दर्दनाक सड़क हा*दसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौ*त हो गई है। यह हा*दसा एक कार के ऑटोरिक्शा से टकराने की वजह से हुआ है। धामपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर कार और टेंपो जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि शादी के बाद दुल्हन को लेकर बारात वापस लौट रही थी, तभी ये भयानक हा*दसा हो गया।
एक परिवार की खुशियां उसे वक्त मातम में तब्दील हो गई जब पूरा परिवार झारखंड से शादी करके वापस ऑटो से अपने घर बिजनौर आ रहा था। तभी बीच रास्ते में कार ने टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टेंपो में सवार दूल्हा-दुल्हन समेत परिवार के 6 सदस्यों की भी मौके पर ही दर्दनाक मौ*त हो गई। वहीं टेंपो ड्राइवर ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सड़क हा*दसे के बारे में बिजनौर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला थाना धामपुर क्षेत्र का है। उन्होंने बताया कि सुबह-सुबह एक क्रेटा कार और ऑटोरिक्शा में टक्कर हुई है। कार किसी और गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी, तभी अचानक से उसने अपनी लेन बदल दी और ऑटो को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हा*दसे में मारे जाने वाले सात व्यक्ति ऑटो में सवार थे और धामपुर इलाके के ही रहने वाले थे। ये लोग मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मौके पर छह लोगों की ही मौ*त हो गई है। ऑटो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौ*त हो गई। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।