विदिशा (मप्र):- मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
शमशाबाद पुलिस थाना प्रभारी पंकज गीते के अनुसार यह हादसा विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर करमेड़ी – भन्नाखेड़ा गांव के पास शनिवार व रविवार की मध्यरात्रि को हुआ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि जब कार ने इन लोगों को कुचला, तब ये लोग दो बाइकों में हुई भिड़ंत के बाद इनमें सवार कुछ लोगों के घायल होने पर सड़क के किनारे बैठे हुए थे।
पुलिस वाहन चालक की कर रही तलाश :-
थाना प्रभारी पंकज गीते ने बताया कि इन लोगों को कुचलने के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया की मृतकों की शिनाख्त नितिन यादव (11), हरनाथ सिंह (40) और गोपाल सिंह (32) के रूप में की गई है।
इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनमें से 2 जनों को भोपाल के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है।
जबकि तीसरे का पास के ही एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन तथा उसके चालक की तलाश जारी है। (सोर्स)
सभी जिलेवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ustad Men’s Shoes Showroom Sawai Madhopur
यहां पर स्पोर्ट शूज, लेदर शूज, इम्पोर्टेड शूज, जूती, सैंडल, चप्पल, लोफर एवं फॉर्मल शूज उचित दाम पर मिलते है।
पता – G-85, In Front of GRP Thana, Ganesham Block, City Center Mall Near Railway Station, Bazariya Sawai Madhopur
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : –
संजय लेखवानी – +91 9079278576
शाहरुख खान – +91 8005537040