Saturday , 30 November 2024

केन्द्र की वैक्सीन पाॅलिसी को बताया पूर्ण विफल

केन्द्र की वैक्सीन पाॅलिसी में परिवर्तन की मांग को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने आज शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे। सवाई माधोपुर जिला मुख्याल पर भी जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के नेतृत्व में काँग्रेसियों ने जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा भी उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से केन्द्र सरकार को सभी राज्यों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने के निर्देश देने की मांग की गई है। इस अवसर पर मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि केन्द्र की वैक्सीन पाॅलिसी पूर्ण रूप से विफल हो गई है। राजस्थान में कोरोना नियंत्रण के लिये किये गये प्रयास राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता और कुशल नेतृत्व का परिणाम है। मीणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाई कोर्ट केन्द्र सरकार को कोराना रोकथाम में विफल रहने तथा लचर वैक्सीन पाॅलिसी को लेकर फटकार लगा चुके हैं लेकिन बंगाल विधानसभा चुनाव की हार से केन्द्र की भाजपा सरकार का नेतृत्व बौखलाया हुआ है तथा इतने बड़े मुद्दे को गम्भीरता से नहीं ले रहा। मीणा ने बताया कि दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों और केन्द्र सरकार ने माना है कि ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या को जल्द से जल्द टीका लगवाकर ही कोरोना को मात दी जा सकती है। अमेरिका समेत जो देश वैक्सीनेशन में आगे हैं, वहाॅं कोरोना काबू में है। पाबंदियां कम से कम होती जा रही हैं। लेकिन हमारे यहाँ सही वैक्सीन पाॅलिसी नहीं होने के कारण अपनी जरूरतों का अनुमान लगाने के बजाय वैक्सीन निर्यात की गई।

centeral govt vaccine policy a complete failure

परसादीलाल ने कहा कि पहली बात तो सभी को वैक्सीन फ्री होनी चाहिये थी, 35 हजार करोड़ रूपये वैक्सीन के लिये केन्द्र के पास उपलब्ध है फिर भी राज्य सरकार राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये हर कीमत चुकाने के लिये तैयार हैं। वैक्सीन निर्माता कम्पनी केन्द्र और राज्य को अलग-अलग कीमत पर वैक्सीन बेच रही है जो गलत है। केन्द्र निर्माता से खरीद कर राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध क्यों नहीं करवा रहा है। ग्लोबल टेंडर करने के बाद भी राज्य वैक्सीन खरीद नहीं पा रहा क्योंकि निर्माताओं ने सीधे केन्द्र को वैक्सीन बेचने की शर्त रखी है। इतने गम्भीर प्रकरण का जल्द से जल्द समाधान जरूरी है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज की तारीख में हम जिले में 18 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन नहीं लगा पा रहे क्योंकि राज्य को केन्द्र ने सप्लाई नहीं की है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर ने हमें स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने का अवसर दिया और हम इस बारे में पूर्ण सफल रहे। हमने सीएचसी लेवल पर कोविड उपचार शुरू किया जिससे जिला और उप जिला अस्पताल पर भार कम हुआ, सभी जगह मरीजों को बेहतर उपचार मिला। डोर टू डोर सर्वे अभियान को जिले में पूर्ण गम्भीरता से चलाया गया जिससे खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले मरीजों का समय पर पता चल गया, उन्हें चिकित्सा किट दिये गये, उनके स्वास्थ्य पर पूर्ण नजर रखी गयी। ऐसा नहीं करने पर जिले में कोरोना संक्रमण भयावह रूप से फेल सकता था। पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुऐ मंत्री परसादीलाल ने बताया कि संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थानीय सीएचसी पीएचसी स्तर पर सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। सीएचसी एवं पीएचसी के साथ ही सब सेंटर लेवल पर भी सीएचओ लगाए गए हैं। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता है। चिकित्सकों को स्थानीय स्तर पर उपचार के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा और बामनवास विधायक इन्द्रा मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य मित्रों की नियुक्ति से जिले में स्वास्थ्य ढाॅंचा सुदृढ हुआ है। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर में बच्चों को बचाने के लिये राज्य सरकार हरसम्भव प्रयास करेगी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !