नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता प्रणब मुखर्जी के स्मारक बनाने की मंजूरी देने के लिए मोदी सरकार का धन्यवाद किया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की हैं और इस स्मारक के लिए उनका धन्यवाद किया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा है कि ऐसी किसी मांग के बिना ही इस पर विचार किया गया, इसलिए यह ज्यादा खास है।
बाबा कहा करते थे कि किसी सरकारी सम्मान की मांग नहीं की जानी चाहिए, यह खुद दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने बाबा की यादों को यह सम्मान दिया है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा है कि उन्हें केंद्र सरकार के इस फैसले की एक चिट्ठी 1 जनवरी को मिली थी और वो इसके लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करना चाहती थीं। इससे पहले दिसंबर महीने की 26 तारीख को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए जगह की मांग की जा रही थी, जहां उनकी समाधि और स्मारक बनाया जा सके।
हालांकि केंद्र सरकार ने स्मारक के लिए जमीन देने पर सहमित जताई थी, लेकिन इसके लिए कुछ प्रक्रिया और इसमें समय लगने की बात कही थी। उस समय में शर्मिष्ठा मुखर्जी ने यह बात उठाई थी कि कांग्रेस पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के समय ऐसी मांग नहीं की थी।