Monday , 19 May 2025

खुलासा – चंद्रकांता हत्या मामला : फेसबुक की कितनी भूमिका!

रेलवे कॉलोनी में चार दिन पहले ब्यावर अजमेर निवासी युवती चन्द्रकांता पन्नू (19) की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है। हत्या का गिरफ्तार आरोपी धर्मेन्द्र शर्मा (30) पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी पढ़ाना हाल निवासी ब्रह्मपुरी रेलवे कॉलोनी है। यह रेलवे में डी ग्रुप में प्वाइंटमेन के पद पर कार्यरत है।

संबध नहीं बना पाया तो गला घोंटकर की हत्या:-

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि युवती 2 जनवरी को अजमेर स्थित हॉस्टल से निकली थी। वह 4 जनवरी को रात करीब साढ़े आठ बजे आरोपी युवती को अकेला पाकर उसे खाना खिलाने के बहाने रेलवे सटेशन के समीप स्थित एक होटल से खाना पैक करा रेलवे के क्वार्टर में ले गया। वहां उसने युवती के साथ अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया। लेकिन संबंध बनाने में सफल नहीं होने पर उसका खुद के मफलर से गला घोटकर हत्या कर दी।

Chandrakanta murder case railway employee Sawai Madhopur facebook Social Media

 

आरोपी का आचरण संदिग्ध था, कभी-कभी पार्टी करता था:-

एसपी ने बताया कि आरोपी का रेलवे कॉलोनी में ही मकान है। वह परिवार के साथ वहां रहता था। इसके बाद भी उसने एक क्वाटर ले रखा था। पूछताछ में सामने आया कि उसका आचरण संदिग्ध था। ऐसे में वह कभी-कभी पार्टी करने के लिए सरकारी क्वार्टर का उपयोग करता था।

अजमेर से यूं पहुंची सवाई माधोपुर, डर गया था फेसबुक पर फर्जी आई डी बना कर चेट करने वाला:-

पुलिस ने बताया कि देवली निवासी अब्दुल हक अब्बासी ने सवाई माधोपुर निवासी फिरोज खान के नाम से फेसबुक पर फर्जी आई डी बना कर बनाकर चैटिंग करता था। चैटिंग के चलते वह फिरोज से मिलने के लिए हॉस्टल से निकल गई। रास्ते में उससे 3 जनवरी को युवती की बात हुई तो युवती से उसने मिलने से मना कर दिया।
इसके बाद भी युवती अजमेर से उदयपुर, चित्तौडगढ़़, कोटा होते हुए 4 जनवरी को सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जबकि चेट करने का आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल देवली टोंक में आती रही। वह सवाई माधोपुर आया ही नहीं। पुलिस ने बताया कि युवती के पास खुद का मोबाइल नहीं था। ऐसे में उसने रास्ते में अलग-अलग यात्रियों के मोबाइल से अब्दुल हक से बात की।

ऐसे आया आरोपी पकड़ में:-

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने आसपास ही हत्या किए जाने की आशंका के चलते रेलवे स्टेशन व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। धर्मशाला, होटले, रेस्टोरेंट व रेलवे कर्मचारियों से पूछताछ की गई। घटना स्थल के पास सभी सरकारी आवासों का भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान आरोपी के क्वार्टर के ताला लगा हुआ था।
इस पर दो तीन रेलवे कर्मचारियों ने आरोपी के साथ एक युवती को उसके क्वार्टर में खाना लेकर जाते हुए देखने की बात कही। इस पर पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया तो आरोपी ने युवती की हत्या करना स्वीकार लिया। जांच टीम में एएसपी धर्मेन्द्र यादव, सीओ एससीएसटी ओमप्रकाश उज्जवल, सीओ सिटी दिनेश मीणा, कोतवाली थानाधिकारी अनिल डोरिया, मानटाउन थानाधिकारी अनिल मूड, सूरवाल थानाधिकारी भरतसिंह आदि मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !